Income Tax Officer Kaise Bante Hai 2024

इस पोस्ट में आप जानेंगें Income Tax Officer Kaise Bante Hai, अगर आप इनकम टैक्स ऑफिसर बनना चाहते हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें, इस पोस्ट में Income Tax Officer से रिलेटेड सभी जानकारी दी गयी है.

Income Tax Officer Kaise Bante Hai

Income Tax Officer एक पोस्ट का नाम है जो की सेन्ट्रल गवर्मेंट के एक डिपार्टमेंट सी.वी.डी.टी, मतलब केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के रूप में टैक्स सम्बंधित मामलों में कार्य करता है, आपको बता दें Income Tax भारत का एक Revenue सोर्स है, वैसे इनकम टैक्स ऑफिसर को शोर्ट में ITO भी कहा जाता है.

Income Tax Officer Kaise

इंडिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो टैक्स के डिफाल्टर है, ITO की जिम्मेदारी है कि उन डिफाल्टरस को पकड़े और उन्हें डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस भेजे, ताकि उन्हें उनकी रियल इनकम के अनुसार टैक्स पेमेंट करने के लिए फोरस किया जा सके.

Income Tax Officer Kya Hai

Income Tax यानि कि आप जो भी कमाते हैं या Earn करते हैं उस इनकम पर आपको टैक्स रेट के हिसाब से टैक्स देना होता है जो ऑफिसर आपकी इनकम से टैक्स वसूलते हैं उन्हें Income Tax Officer कहते हैं, इसके अलावा इंडिया में दो तरह के टैक्स लगते हैं जैसे पहला Direct और दूसरा Indirect.

डायरेक्ट टैक्स वह होता है जिसे आप अपनी इनकम पर सरकार को सीधे भुगतान करते हैं जबकि इनडायरेक्ट टैक्स ऐसा टैक्स है जो कि कोई और आपके तरफ से कलेक्ट करता है और Government को Payment करता है, इस प्रकार टैक्स काम करता है.

Income Tax Officer Eligibility

Income Tax Officer बनने के लिए आपको SSC CGL का form भरना होता है जो कि ग्रेजुएशन के आधार पर है, अगर आपको ITO बनना है तो आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है मतलब आपका ग्रेजुएशन आर्ट, कॉमर्स, साइंस या और बैचलर डिग्री है तो आप CGL का form भरने के लिए Eligible है.

इसमें अगर Age Limit की बात की जाये तो Income Tax पद के लिए कैंडिडेट की उम्र सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होना चाहिए तभी आप इसमें आवेदन कर सकते हैं, इसके नियमानुसार SC/ST और OBC को उम्र सीमा में छूट भी मिलता है.

अगर केटेगरी वाइज छूट की बात की जाये तो SC/ST को 5 वर्ष का छूट मिलता है और OBC को 3 वर्ष का छूट मिलता है इसके अलावा PWD के केटेगरी के लोगो को 10 वर्ष का छूट मिलता है, इसके अलावा इस form को भरने के लिए आपका ग्रेजुएशन होना चाहिए यानि कि आपके पास कोई एक बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

इसमें किसी भी प्रकार का कोई परसेंटेज मार्क्स नहीं माँगा गया है सिर्फ आपका ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है इसके बाद आप इसके form को अप्लाई कर सकते हैं.

Income Tax Officer Exam

इसमें Exam के चार स्टेज होते हैं जैसे- Tier-1, Tier-2, Tier-3, Tier-4 इसके अलावा इसमें Tier-1 और Tier-2 में कंप्यूटर आधारित टेस्ट है वहीँ Tier-3 पेन और पेपर पर आधारित है जिसे Descriptive पेपर भी कहते हैं और Tier-4 कंप्यूटर प्रोफेंसिस्य टेस्ट और डाटा एंट्री टेस्ट है, इतने सारे Exam क्लियर करने के बाद आप Income Tax Officer बन सकते हैं.

Income Tax Officer Salary

Income Tax Officer की Salary शुरुआत में ग्रेड पे 46 सौ रहता है जो कि 55 हजार से लेकर 60 हजार के बीच हो सकता है साथ ही साथ इसके अलावा भी कई तरह का पेमेंट मिलता है, इसके अलावा इसमें बहुत सी सुविधाएँ भी सम्मिलित की जाती है.

इसके तैयारी के लिए और इसका Exam देने के लिए आपको इसके SSC CGL सिलेबस को अच्छे से जान लेना चाहिए जिससे आपको पेपर देने में काफी मदद मिलेगी, तो ये था सभी जानकारी Income Tax Officer Kaise Bante Hai, तो उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर फिर भी कोई सवाल है आपके मन में तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं.

Thanks for reading.

Bank Clerk Kaise Bane

Bank Manager Kaise Bane

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *