SSC CGL Kya Hai 2024

इस पोस्ट में आप जानेंगें SSC CGL Kya Hai, अगर आप SSC CGL के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें, इस पोस्ट में SSC CGL के बारे में सभी जानकारी दी गयी है इस पोस्ट को पढने के बाद आपको किसी भी पोस्ट को पढ्ने की जरूरत नहीं होगी.

SSC CGL Kya Hai

सबसे पहले जानेंगें SSC CGL क्या होता है, SSC का full form “Staff Selection Commission” इसका हिंदी में पूरा नाम “कर्मचारी चयन आयोग” होता है, इसके तहत कई विभागों में नौकरी मिल सकती है लेकिन कुछ छात्रों को ये नहीं मालूम होता है कि इसे पास करने पर कौन सी नौकरी मिल सकती है.

SSC CGL Kya Hai

इसके अलावा इसमें कई केटेगरी होती है जिसे आपको पास करने के बाद अलग -अलग विभाग में नौकरी मिल सकती है, इसी में से एक होता है SSC CGL यानि कि Combine Graduate Level Exam, मतलब SSC CGL की परीक्षा देने के लिए आपका ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है.

SSC CGL में आपको कई विभाग में नौकरी मिल सकती है जैसे- इनकम टैक्स ऑफिसर और सीबीआई की नौकरी इसमें शामिल है जिसमें नौकरी पाना ज्यादातर छात्रों का सपना होता है , इसके अलावा हर साल इसकी परीक्षा में लाखों छात्र शामिल होते हैं.

लेकिन उसमे से कुछ ही छात्र पास हो पाते हैं तो अगर आपको CBI या Income Tax Officer बनना है तो आपको SSC CGL की परीक्षा पास करनी होगी , SSC CGL परीक्षा पास करने के बाद आपका किस में सिलेक्शन हो सकता है उनके नाम कुछ इस प्रकार है.

  • Assistant Audit Officer of the Indian Audit and Accounts Department
  • Intelligence Bureau, Central Secretariat Service, Ministry of Railways, Ministry of External Affairs, Headquarters of Armed Forces, Assistant Section Officer 
  • Income Tax Inspector in Central Board of Direct Taxes
  • Post of Assistant Inspector in CBI
  • Inspector in Central Narcotics Bureau
  • Post of Assistant Inspector in NIA etc.

SSC CGL Eligibility

SSC CGL Exam देने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है, आप किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन पास हों या किसी भी स्ट्रीम से हों तो आप इस form को भर सकते हैं, इसके अलावा इसमें जो Age limit मांगी गयी है वो कुछ इस प्रकार है.

SSC CGL में कई अलग- अलग पोस्ट होते हैं और अलग-अलग पोस्ट में अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित होता है फिर भी हम इसमें ज्यादातर उम्र सीमा की बात करे तो इसमें कम से कम 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए, इसके अलावा जब आप form भरते हैं तो वहां पर Age limit के बारे में जानकारी दी गयी होती है.

ध्यान दीजिये इसमें केटेगरी वाइज छूट भी मिलती है जैसे- SC/ST के केटेगरी के लिए 5 वर्ष का छूट मिलता है और OBC के केटेगरी के लिए 3 वर्ष का छूट मिलता है, इसके अलावा PWD के केटेगरी वालों के लिए 15 वर्ष तक का छूट मिलता है.

इसमें शारीरिक मापदंडों को भी पूरा करना होता है बिना इसके नौकरी लग पाना मुश्किल है जैसे- पुरुषों के लिए लम्बाई 157.5 cm और महिला के लिए 152 cm होना अनिवार्य है, इसमें भी 2.5 cm की छूट होती है , इसमें भी अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग -अलग शारीरिक मापदंड तय किये गए हैं .

SSC CGL Exam Pattern

इसमें चार टियर (तरीके) का परीक्षा होता है, इसके अलावा इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होता है अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग Question और अलग-अलग अंक भी निर्धारित होते हैं जबकि इसमें रिजर्व Disable कैंडिडेट के लिए कुछ छूट भी मिलता है.

जब भी आप SSC CGL Exam के लिए form भरें तो सबसे पहले उसके notifications को अच्छे से पढ़ लें, इसके Tier-1 की बात करे तो इसकी ऑनलाइन परीक्षा ली जाती है इसमें 200 नंबर के 100 Question होते हैं वहीँ अगर सब्जेक्ट की बात करे तो इसमें General intelligence, Reasoning, General Awareness, Quantity Institute और English से जुड़े Question होते हैं.

Tier-1 में Negative Marking भी होती है इसमें 1 सवाल के गलत उत्तर देने पर आधा मार्क्स काट लिया जाता है लेकिन अगर कोई Question छोड़ देते हैं तो उसके नंबर नहीं कटते हैं, अब बात करेंगें Tier-2 की परीक्षा के बारे में, Tier-2 में भी online परीक्षा होती है.

इसमें चार subject से Question पूछें जाते हैं इसमें भी Negative Marking होती है , अब जानते हैं Tier-3 का Exam, Tier-2 के Exam को पास करने के बाद आपको Tier-3 Exam में बैठने को मिलता है, यह एक लिखित परीक्षा होती है मतलब यह Written Test होता है.

इसके बाद अब जानेंगें Tier-4 की परीक्षा कैसे होती है , यह परीक्षा देश के कुछ महत्वपूर्ण पदों के लिए होता है जिसमे स्किल टेस्ट होता है, जिसमे कंप्यूटर CPT और Data Entry का टेस्ट होता है और लास्ट में interview भी लिया जाता है.

SSC CGL Syllabus in Hindi

इसके लिए आपको मुख्य रूप से Math, Statics, General Knowledge जिसमे Finance Economics होती है इन सब subject से पढाई करनी होती है, इसके अलावा इसमें आपको चार तरीके से तैयारी करनी होती है पहले आपको Tier-1 में 100 Question पूंछे जाते हैं उसके बाद अलग-अलग विषय से 200 Question पूंछे जाते हैं उसके बाद आपका Computer Skill Test भी लिया जाता है.

SSC CGL Salary

SSC CGL में Salary अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी तय होती है यानि कि अलग-अलग पदों के लिए 25 हजार 5 सौ से 51 हजार या फिर 1 लाख तक हो सकती है, जिसमे कई तरह के भत्ते भी शामिल होते हैं जैसे-HRA, DA साथ ही salary इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपकी posting किस शहर में हुई है.

कुल मिलाकर आपकी posting कहाँ हुई है और आप किस पद पर हुई है इस पर आपकी salary निर्भर होती है, तो दोस्तों ये था SSC CGL Kya Hai, तो उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर फिर भी कोई सवाल है आपके मन में तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं.

Thanks for reading.

IIT Kya Hai

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *