IBPS Kya Hai 2024

इस पोस्ट में आप जानेंगें IBPS Kya Hai अगर आप जानना चाहते हैं IBPS क्या है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें इस पोस्ट में IBPS के बारे में सारी जानकारी दी गयी है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको किसी भी पोस्ट को पढ़ने की जरूरत नहीं होगी.

IBPS Kya Hai

IBPS एक ऐसी संस्था है जो भारत के कई बैंक के अलग-अलग पदों पर भरती के लिए Exam कंडेक्ट करती है, IBPS का full form “Institute of Personal Banking Selection” होता है, जिसे हिंदी में बैंकिंग कार्मिक चयन संसथान कहते हैं यह एक ऐसी संस्था है जो भारत के अलग-अलग दर्जनों बैंक में अलग-अलग पदों के लिए भरती, हर साल देश भर में Exam कंडेक्ट करवाती है.

IBPS Kya Hai

यही वजह है हर साल होने वाले Exam में हमारे देश में लाखों छात्र शामिल होते हैं और अलग-अलग बैंकों और अलग-अलग पदों पर उनका सिलेक्शन किया जाता है, आज के जो भी छात्र बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहते हैं उनके लिए IBPS का Exam देना अनिवार्य है बिना इसे पास किये बैंक में जॉब नहीं मिल सकता है.

इसके अलावा कुछ प्राइवेट बैंक और कुछ सरकारी बैंक कुछ ऐसे हैं जिनके लिए IBPS Exam कंडेक्ट नहीं करवाती है बल्कि उन बैंकों की सिलेक्शन प्रक्रिया अलग होती है जैसे SBI की बात करे तो अगर आप SBI में जॉब करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग से Exam होता है जो कि SBI खुद करवाता है.

इसके अलावा IBPS एक ऐसी संस्था है जो बैंकों में भरती होने वाले अलग-अलग पदों पर भरती करवाता है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है.

  • Clerk
  • PO
  • SO (Special Officer)
  • Gramin Bank Clerk
  • Gramin Bank PO
  • Gramin Bank Officer Scale-1
  • Gramin Bank Officer Scale-2

IBPS Qualification

IBPS Exam में बैठने के लिए या इसके form को भरने के लिए, हर Exam की तरह इसमें भी एक निश्चित एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है अगर IBPS के Exam की बात करे तो इसमें तीन लेवल की Exam होती है पहला IBPS SO और दूसरा IBPS PO और तीसरा IBPS RRB होता है.

इस Exam के लिए ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य है यानि कि किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आप इस form के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके अलावा आप चाहे किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हों तो आप इस form को भर सकते हैं.

इसमें जो Age Limit मांगी गयी है वो कुछ इस प्रकार है, अगर आप IBPS SO और IBPS PO के लिए form भरते हैं तो आपकी Age कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए, इसके अलावा अगर आप IBPS RRB का form भरते हैं तो आपकी Age 18 से 40 वर्ष होना चाहिए.

IBPS Exam Pattern

बैंकिंग सेक्टर में होने वाली परीक्षाओं के लिए IBPS Exam कंडेक्ट करवाता है लेकिन बहुत कम लोगों को पता है IBPS इन तीन लेवल के Exam को कंडेक्ट करवाता है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है.

  1. IBPS SO
  2. IBPS PO
  3. IBPS RRB

1.चलिए अब हम इन तीनों के बारे में जान लेते हैं, सबसे पहले जानते हैं IBPS SO के बारे में, IBPS के अंतर्गत Scale-1 और Scale-2 की परीक्षा ली जाती है इसे स्पेस्लिस्ट ऑफिसर की भरती प्रक्रिया भी कहते हैं, Scale-1 में HR, IT जैसे पदों पर भरती होती है जबकि Scale-2 में MBA, PG और PHDBM जैसे स्पेस्लिस्ट भरती होती है.

2.अब हम IBPS PO के बारे में जानेंगें, IBPS PO के अंतर्गत Assistant Manager के पद के लिए Exam कंडेक्ट करवाए जाते हैं.

3.अब लास्ट में IBPS RRB के बारे में बात करेंगें, देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक में असिस्टेंट और ऑफिसर ग्रेड के पदों के लिए IBPS RRB के अंतर्गत Exam लेकर सिलेक्शन किया जाता है, IBPS हर साल इस परीक्षा को आयोजित करता है, जिसके अंतर्गत ऑफिसर असिस्टेंट, मार्केटिंग मेनेजर पदों पर नियुक्त किये जाते हैं.

IBPS Salary

जिस तरह से इसमें तीन Exam होते हैं उसी तरह इसमें तीनों Exam के पद की Salary अलग-अलग होती है जैसे IBPS SO की Salary 38 हजार से लेकर 39 हजार तक होती है, इसके अलावा IBPS PO की Salary 42 हजार से लेकर 43 हजार तक होती है, इसके बाद लास्ट में IBPS RRB की Salary 38 हजार से 44 हजार तक होती है.

इसके अलावा तीनों पोस्ट के salary में कुछ अलग हो सकता है ज्यादा जानकारी के लिए IBPS के वेबसाइट पर जरुर जाएँ,  तो दोस्तों ये था IBPS Kya Hai, इसके बारे में आपने जाना, तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, अगर फिर भी कोई सवाल है आपके मन में IBPS से रिलेटेड तो आप हमें कमेंट करके पूँछ सकते हैं.

Thanks for Read.

Pcs Kya Hai

UPSSSC PET Kya Hai

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *