SDO Kaise Bane 2024

इस पोस्ट में आप जानेंगें SDO Kaise Bane अगर आप SDO के बारे में जानना चाहते हैं और SDO बनना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होगा इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.

SDO Kaise Bane

सबसे पहले जान लेते हैं SDO के बारे में, SDO का full form Sub Divisional Officer है इसका हिंदी में नाम अनुविभागीय अधिकारी या उप मंडल अधिकारी भी कहते हैं इस सर्विस को पाने के लिए आपको कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

SDO Kaise Bane

यह एक विभागीय स्तर मतलब Divisional ऑफिसर लेवल का है लगभग हर एक सरकारी विभाग में SDO अधिकारी की नियुक्ति की जाती है यह एक प्रभागीय स्तर का अधिकारी है जो विभिन्न प्रकार के कार्य करता है.

SDO Kya Hota Hai

हमारे देश में हर जिले को छोटे-छोटे खंडो में विभाजित किया गया है और सभी के लिए प्रत्येक सरकारी विभाग द्वारा अधिकारीयों की नियुक्ति की जाती है SDO अधिकारियों काम Divisional लेवल पर सरकारी कार्यों का सही ढंग से संचालन करना होता है, SDO एक सरकारी ऑफिसर होता है जो देश के हर राज्य के लगभग हर विभाग में पाया जाता है जैसे- बिजली विभाग, पुलिस विभाग, सिंचाई विभाग आदि.

देश के सभी राज्यों में प्रत्येक शहर और जिले में एक SDO नियुक्त किया जाता है जो कि सरकारी प्रणाली सुचारू संचालित रूप से जिम्मेदार है SDO ऑफिसर अधिकारी राज्य सरकार के अधीन काम करते हैं, इन अधिकारियों की नियुक्ति एवं चयन राज्य सरकार द्वारा किया जाता है, SDO का सिलेक्शन दो तरह से किया जाता है.

सबसे पहले आपको किसी डिपार्टमेंट के SDO से नीचे ऑफिसर के रूप में चुना जाता है, इस विभाग के छोटे-छोटे अधिकारी होते हैं इनकी ट्रेंनिंग ली जाती है किसी काम के माध्यम से जो अच्छा काम करते हैं उन्हें SDO ऑफिसर बना दिया जाता है जबकि दूसरा राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है.

इसके अलावा PCS परीक्षा द्वारा SDO ऑफिसर बन सकते हैं अब दुसरे तरीके से समझिये जिस प्रकार लोग IAS बनते हैं उसी प्रकार SDO भी बनते हैं IAS Exam UPSC कंडेक्ट कराती है और वहीँ SDO के लिए स्टेट लेवल की Exam PCS करवाती है, अगर SDO ऑफिसर के कार्यों की बात की जाये तो SDO ऑफिसर अपने विभाग का प्रमुख अधिकारी होता है.

इसके विभाग के अन्य सभी छोटे अधिकारी अपने काम के लिए SDO के प्रति जबाब देय होते हैं, तहसीलदारों और विभिन्न अधिकारीयों की सहायता से अपने क्षेत्र में शुधार कार्य की देख-रेख करते हैं इसके अतिरिक्त SDO जनता की शिकायतों को भी सुनता है, इसके अलावा पूरे जिले में एक DM की जो भूमिका होती है वही भूमिका उनके विभाग के SDO की होती है.

SDO Qualification

इस पोस्ट का form भरने के लिए आपका किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है क्योंकि आप ग्रेजुएशन के आधार पर ही इस form को भर पायेंगे, ध्यान दीजिये यहाँ डिप्लोमा वाले छात्र इस form को नहीं भर पायेंगे, अगर आप ग्रेजुएशन के लास्ट इयर में हैं तो भी आप इस form को भर सकते हैं ग्रेजुएशन में सिर्फ आपका पास मार्क्स होना चाहिए.

इसके अलावा ग्रेजुएशन आप चाहे किसी भी स्ट्रीम से किये हों आप form को apply कर सकते हैं, अब जानते हैं इसमें Age Limit क्या रखा गया है अगर आप उत्तर प्रदेश के लिए मतलब UPPSC form भरते हैं तो मिनिमम Age limit 21 से 40 साल है ये Age limit सभी के लिए है इससे कम उम्र के लोग इस form को नहीं भर सकते हैं.

उम्र सीमा में जो छुट मिल रही है वो उत्तर प्रदेश के निवासी के लिए ही होगी, आप जिस स्टेट का form भरते हैं तो जो छुट मिलेगी वो सिर्फ उसी स्टेट के लोगों के लिए छूट मिलेगी, अगर इसमें Category वाइज छूट की बात की जाए तो इस प्रकार है.

General Category वालों के लिए 21 से 40 साल है और OBC Category वालों के लिए 21 से 45 साल है यानि कि इनको 5 साल का छूट मिल रहा है इसके अलावा SC/ST Category वालों के लिए भी 21 से 45 साल है इनको भी 5 साल का छूट मिलता है इसके बाद लास्ट में PWD के Category वालों के लिए 21 से 55 साल Age limit मांगी गयी है.

यानि कि इनको 15 साल का छूट मिलता है इसके अलावा UPPSC की बात की जाये तो आपको form भरने के लिए सिर्फ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है, अगर आप कम से कम मार्क्स से पास हैं तो आप इस form को भर सकते हैं यहाँ आपको इस बात का dout नहीं होना चाहिए.

SDO Exam

SDO के Exam तीन भागों में होता है Prelims, Mains और Interview , यहाँ ध्यान दीजिये आप इन तीनों Exam को पास करने के बाद SDO के लिए select हो पायेगें अगर कोई स्टूडेंट ये सोचता है Prelims और Mains Exam देने बाद SDO बन सकते है तो नही बन सकते है.

क्योंकि यहाँ आप तीनों Exam को पास करने के बाद ही SDO बन पायेगें, और अगर किसी Exam में फेल हो जाते हैं तो आपको वो Exam दुबारा देना होगा.

SDO Salary

एक SDO ऑफिसर की Salary हर स्टेट में अलग-अलग हो सकती है फिर अगर कम से कम Salary की बात की जाये इंट्री लेवल पर महीने का Salary 51300 से शुरू हो सकती है इसके अलवा जैसे-जैसे आपकी सर्विस पुरानी होती है वैसे-वैसे आपका वेतन बढता-रहता है.

तो ये आपने जाना SDO कैसे बने, तो उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर फिर भी कोई सवाल है आपके मन में SDO बनने से रिलेटेड तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं.

Thanks for Read.

Pcs Kya Hai

BDO Kaise Bane

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *