CID Officer Kaise Bane 2024

इस पोस्ट में आप जानेंगें CID Officer Kaise Bane, अगर आप एक बढ़िया ऑफिसर बनना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत अच्छा है इस पोस्ट में CID ऑफिसर से रिलेटेड सभी जानकारी दी गयी है इस पोस्ट को पढने के बाद आपको किसी भी पोस्ट को पढ़ने की जरूरत नहीं होगी.

CID Officer Kaise Bane

सबसे पहले जानते हैं CID का full form क्या है, CID का full form “Criminal Investigation Department” होता है, अगर आपको किसी घटना के पीछे का रहस्य जानने और समझने में रूचि है साथ ही Investigation स्किल बेहतर है तो आप CID ऑफिसर बनने के लिए Perfect हैं.

CID Officer Kaise Bane

 

इसके साथ ही इस सेक्टर में जाने के लिए आपका दिमाग बहुत तेज होना चाहिए वहीँ एक CID ऑफिसर का कार्य वैसे मामलों की जाँच करना, समस्याओं का डाटा इकट्ठा करना, वैसे मामलों का सबूत जुटाकर जाँच करना है साथ ही क्रिमिनल को पकड़ कर कोर्ट में पेश करना है.

CID Officer Qualification

CID में कांस्टेबल की पद पर भरती होने के लिए कैंडिडेट को मिनिमम 12th पास होना अनिवार्य है साथ ही अच्छी पोस्ट पाने के लिए कैंडिडेट को ग्रेजुएशन पास होना भी जरुरी है जिससे आप SI के पद पर यानि की उप निरीक्षक बन पायेंगें इसके साथ ही आपको भारतीय नागरिक होना भी जरुरी है.

ध्यान दीजिये इस पोस्ट के लिए महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं, इसके अलावा इसमें जो Age limit मांगी गयी है कम से कम 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए, इसमें केटेगरी वाइज उम्र सीमा में छूट भी दिया जाता है जैसे-SC/ST केटेगरी के लिए 5 वर्ष का छूट मिलता है और OBC केटेगरी के लिए 3 वर्ष का छूट मिलता है इसके अलावा General केटेगरी के लिए कोई छूट नहीं मिलता है.

मतलब SC/ST केटेगरी के लोग 32 वर्ष तक और OBC केटेगरी के लोग 30 वर्ष तक Exam दे सकते हैं CID ऑफिसर बनने के लिए आप कुछ ही Attempt ले सकते हैं जैसे-General केटेगरी के लोग 4 Attempt ले सकते हैं, OBC 7 Attempt और SC/ST चाहे जितनी बार Exam दे सकते हैं जब तक कि उम्र सीमा रखी गयी है.

CID Officer Exam Pattern

CID Exam को देना कठिन होता है लेकिन स्टूडेंट हर कठिनाई को आसन बना देते हैं इस Exam के तीन स्टेज होते हैं जिनके नाम कुछ इस प्रकार है.

  • Written Test
  • Physical Test
  • Interview

Written Test और Physical Test देने के बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है उसके बाद कट ऑफ के आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जाता है इसके लिए हर साल UPSC और State पुलिस Exam को आर्गनाइज करती है चलिए Exam Pattern जान लेते हैं.

Exam के पहले स्टेज में चार पेपर होता है जो कि 200 नंबर का होता है सभी पेपर 50-50 नंबर का होता है इसमें कुल समय 2 घंटा दिया जाता है जिस सब्जेक्ट से Question पूंछे जाते हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार है.

  • General Awareness
  • General Intelligence
  • Quantitative Aptitude
  • English Comprehension

इसके बाद Exam के दुसरे स्टेज में दो पेपर होता है जो कि 400 नम्बर का होता है इसमें आपको 4 घंटे का समय दिया जाता है इसके अलावा इसमें 200 Question होते हैं इसमें दो सब्जेक्ट से Question पूंछे जाते हैं जैसे-Numerical Ability और English Comprehension, इसके बाद Interview लिया जाता है इंटरव्यू के लिए 100 अंक निर्धारित है.

CID Officer Physical Test

CID ऑफिसर बनने के लिए पुरुषों की लम्बाई 165 सेमी. और महिलाओं की लम्बाई 150 सेमी. होनी चाहिए इसके अलावा पुरुषों की छाती फुलाकर 76 सेमी होनी चाहिए इसमें महिला के सीना की माप नहीं लिया जाता है इसके बाद इसमें आखों का विजन देखा जाता है पहले आँख में 6/6 और दुसरे में 6/9 होनी चाहिए इसके अलावा पास की दृष्टि 0.6 और दूर की दृष्टि 0.8 होना चाहिये.

CID में कौन-कौन से पोस्ट होते हैं

  1. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (ADGP)
  2. पुलिस महानिरीक्षक (IGP)
  3. महा उपनिरीक्षक (DIG)
  4. पुलिस अधीक्षक (SP)
  5. पुलिस उप अधीक्षक (DY, SP)
  6. इंस्पेक्टर अधीक्षक (सुप्रीटेंडेंट)
  7. अवर निरीक्षक (Sub-Inspector)
  8. सहायक अवर निरीक्षक (“)
  9. सिपाही (Constable)

CID Officer Salary

CID ऑफिसर को रैंक के हिसाब से Salary मिलती है इसमें यह depend करता है कि आप कौन से पोस्ट पर है फिर भी अगर मिनिमम salary की बात की जाये तो एक CID ऑफिसर की Salary 8 हजार से 25 हजार तक हो सकती है इसके साथ ही सैलरी बढती रहती है Salary के साथ उन्हें कई भत्ते भी मिलते रहते हैं जैसे- महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, चिकित्सा भत्ता, आवास भत्ता आदि.

तो दोस्तों ये था CID Officer Kaise Bane जिसके बारे में आपने जाना, उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर फिर भी कोई सवाल है आपके मन में CID ऑफिसर से रिलेटेड तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं.

Thanks for reading.

CBI Officer Kaise Bane

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *