SDM Full Form and SDM Salary in Hindi

इस पोस्ट में आप जानेंगें SDM Full Form और SDM Salary क्या है अगर आप यह सब आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें, इस पोस्ट में SDM की फुल फॉर्म और सैलरी से समबन्धित सभी जानकारी दी गयी है.

SDM Full Form and SDM Salary in Hindi

SDM का Full Form “Sub Divisionl Magistrate” होता है, इन्हें हिंदी में “उप जिला अधिकारी” के नाम से जाना जाता है, SDM बनने के लिए IAS की तैयारी करना होता है IAS का Exam UPSC के माध्यम से करायी जाती है, SDM के कुछ प्रमुख कार्य होते हैं जिनके नाम कुछ इस प्रकार है.

  • नागरिकों के शिकायतों का निपटारा करना
  • सरकार के कार्यकर्मों और योजनाओं को लागू करना
  • आपदाओं और आपात स्थितियों में राहत और बचाव कार्य करना
  • लोक प्रशासन को सुचारू रूप से चलाना
  • कानून और व्यस्था बनाये रखना

SDM Full Form

SDM Salary in Hindi

SDM Salary की बात की जाये तो इनका Basic Salary 56100 से 132000 तक हो सकती है इसके अलावा आपका पोस्टिंग किस जगह है यह भी depend करता है इसके साथ-साथ SDM का सैलरी बढ़ता रहता है, तो ये था SDM Full Form और SDM Salary के बारे में, तो उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.

Thanks for reading.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *