Bank PO Kaise Bane 2024

इस पोस्ट में आप जानेंगें Bank PO Kaise Bane, अगर आप Bank PO के बारे में नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें इस पोस्ट में Bank PO के बारे में सभी जानकारी दी गयी है इस पोस्ट को पढने के बाद आपको किसी पोस्ट को पढने की जरूरत नहीं होगी.

Bank PO Kaise Bane

Bank PO full form “Probationary Officer” होता है इसे अस्सिस्टेंट मेनेजर भी कहते हैं Bank PO बैंकिंग क्षेत्र में एक बहुत ही रोमांचक करियर विकल्प है वैसे बैंकिंग इंडिया का सबसे तेजी से Develop होने वाला सेक्टर है यह भारत के इकनोमिक में भी योगदान देता है.

Bank PO Kaise Bane

एक Bank PO को किसी भी तरह का काम दिया जा सकता है जैसे क्लर्क या अस्सिस्टेंट के जगह सँभालने को कहा जा सकता है जिससे बैंक के विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी हो सके, Probation के पीरियड के दौरान फिनांस, एकाउंटिंग, मार्केटिंग के साथ-साथ इन्वेस्मेंट के व्यावहारिक ज्ञान की भी ट्रेंनिंग दी जाती है.

इसके साथ रोटीन वर्क जैसे स्क्रोलिंग, पोस्टिंग, अकाउंट मैनेजमेंट आदि का कार्य भी दिया जाता है Probation पीरियड पूरा होने के बाद Bank PO को किसी भी शाखा में अस्सिस्टेंट बैंक मेनेजर के रूप में नियुक्त किया जाता है जहाँ पर PO दैनिक ग्राहक लेन-देन चेक पास करना, ड्राफ्ट जारी करना कैस मैनेजमेंट आदि.

Bank PO बनने के लिए सबसे पहले आपको IBPS का online form अप्लाई करना होगा, IBPS full form “Institute of Bank Personal Selection” होता है इसका कार्य सभी बैंकों का Exam एक साथ लेना होता है, इसके अलावा IBPS साल में चार बार Exam करवाता है.

जिसमे बैंक क्लर्क, बैंक PO, RRB Office Assistants, और RRB Officer, बैंक PO बनने के लिए आपके पास दो रास्ता होता है एक IBPS के माध्यम से और SBI के माध्यम से बन सकते हैं, इन दोनों की vacancy अलग-अलग निकलती है.

Bank PO Eligibility

बैंक PO बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है, आप जिस कालेज या यूनिवर्सिटी से पास हैं उसमें भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है form अप्लाई करने के लिए किसी भी सब्जेक्ट से आपका ग्रेजुएशन कम्प्लीट होना चाहिए.

ध्यान दीजिये Science, Commerce या Arts के किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएट हैं तो आप बैंक PO का form भरने के लिए योग्य हैं यहाँ पर आपको बिलकुल भी कंफ्यूज नहीं होना है, बैंक PO बनने के लिए Computer का जानकारी होना जरुरी है क्योंकि इसका सारा कार्य Computer से ही होता है.

Bank PO बनने के लिए इसमें जो Age limit है, कम से कम 20 साल है और अधिकतम 30 साल है इसके अलावा रिजर्व केटेगरी के लोगों के लिए छूट भी मिलता है जिसमे OBC Category वालों को 3 साल का छूट मिलता है और SC/ST वालों के लिए 5 साल का छूट मिलता है.

इसके अलावा PWD के केटेगरी वालों के लिए 10 साल का छूट मिलता है यानि कि OBC के केटेगरी के लोग 33 साल तक और SC/ST 35 साल तक और PWD के केटेगरी के लोग 40 साल तक इस Exam को दे सकते हैं और ध्यान दीजिये इसमें General केटेगरी के लोग सिर्फ 30 साल तक इस Exam को दे पायेंगें.

इसका form भरने के लिए सिर्फ आपका ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है चाहे 60% हों या 45% हों आप बैंक PO का form अप्लाई कर सकते हैं यहाँ पर आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है, इसका form भरने के लिए IBPS हर साल Bank PO का भरती निकालता है इसका form अगस्त से सितम्बर तक निकलता है और यह form आपको अक्टूबर तक भरना होता है इसमें लगभग 24 दिनों का समय मिलता है form को भरने लिए, अब हम जानेंगें इसका Exam कैसे होता है.

Bank PO Exam

Bank PO Exam के तीन स्टेज होते हैं पहला Prelims और दूसरा Mains और तीसरा Interview के रूप में Exam लिया जाता है, Prelims Exam को पास करने के लिए आपको एक सिक्योर मार्क्स लाने होते हैं तभी आप Mains Exam में बैठ सकते हैं ध्यान दीजिये दोनों Exam online मोड पर होते हैं.

 इन दोनों Exam के बाद आता है Interview का, बैंक क्लर्क में Interview नहीं होता है लेकिन PO के Exam में Interview होता है और क्वालीफाई करना जरुरी होता है तभी आप PO के लिए select हो पायेंगें, यह सब Exam IBPS और SBI के द्वारा कराया जाता है.

Bank PO Salary

Bank PO की Salary सभी बैंकों में अलग-अलग होती है अगर Average Salary की बात की जाये तो 23 हजार 7 सौ रुपया प्रतिमाह है इसके साथ में आपको महंगाई भत्ता, विशेष भत्ता और HRA और CCA के साथ-साथ चिकित्सा भत्ता मिलता है.

इस प्रकार आपकी महीने की Salary कुल मिलाकर 38 हजार 7 सौ से लेकर 42 हजार तक बन जाती है जो कि Bank to Bank और Posting के ऊपर निर्भर करती है, तो दोस्तों ये था Bank PO Kaise Bane, तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर फिर भी कोई सवाल है आपका बैंक PO बनने से रिलेटेड तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं.

Thanks for reading.

Bank Manager Kaise Bane

Software Engineer Kaise Bane

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *