IPS Kaise Bane 2024

इस पोस्ट में आप जानेंगें IPS Kaise Bane, अगर आप IPS बनना चाहते हैं या आईपीएस कैसे बनते हैं जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें इस पोस्ट में आईपीएस से रिलेटेड सभी जानकारी दी गयी है.

IPS Kaise Bane

जो छात्र IPS बनना चाहते हैं वो सिविल सर्विस exam की तैयारी करते हैं, IPS का full form “Indian Police Service” होता है यह क्लास-1 रैंक का जॉब है, इस जॉब को पाने का बहुत से छात्र का सपना होता है और वे इसकी तैयारी बहुत ही जी-जान से करते हैं.

IPS Kaise Bane

 

IPS का Exam UPSC कंडेक्ट करती है, UPSC Kya Hai इसके बारे में मैंने पहले से ही पोस्ट लिखा है जो कि आप पढ़ सकते हैं इसके अलावा अगर कोई कहता है कि वो IPS की तैयारी कर रहा है तो वो गलत है क्योंकि वो सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रहा होता है.

इसके अंतर्गत कई सर्विसेज है जैसे-IAS, IPS, IFS और IRS इसमें कुल मिलाकर 24 तरह की सर्विसेज हैं इसका Exam UPSC आर्गनाइज करती है इसमें ध्यान देने की बात ये है कि IAS और IPS Exam एक ही होता है लेकिन इसमें IPS के लिए एक टेस्ट बढ़ जाता है और वो फिजिकल टेस्ट है.

अगर आप IPS बन जाते हैं तो आपको किस पद पर रखा जाता है उनके नाम कुछ इस प्रकार है जैसे-ASP, DSP, SP, SSP, DIG, IG और DGP वे सभी पद IPS के अंतर्गत आते हैं.

IPS Qualification

IPS के Exam के लिए आपका ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है वो भी किसी भी subject से, मतलब अगर आप किसी भी सब्जेक्ट से मिनिमम मार्क्स से ग्रेजुएट पास हैं या ग्रेजुएशन लास्ट ईयर में है तो भी आप IPS के form को भर सकते हैं इसके अलावा अगर आपने BA, B.COM, B.SC, BBA, BCA, Engineering, Medical या कोई भी डिग्री कोर्स किया है तो आप सिविल सर्विस का Exam दे सकते हैं.

इसके अलावा IPS बनने के लिए कैंडिडेट को भारतीय नागरिक होना जरुरी है, इसमें जो Age limit मांगी गयी है कम से कम 21 से 32 वर्ष होना चाहिए यह उम्र सीमा General केटेगरी के लिए है इसके अलावा OBC के लिए 21 से 35 वर्ष होना चाहिए.

इसके बाद SC/ST के लिए 21 से 37 वर्ष होना जरुरी है अगर आप जम्मू और कश्मीर से है तो जनरल के लिए 21 से 37 वर्ष है वहीँ इसमें फिजिकल टेस्ट में छूट भी मिलता है जिससे आप 42 वर्ष तक form को भर सकते हैं इसके अलावा अब हम जानेंगें Physical Requirement क्या चाहिए.

इसमें पुरुष कैंडिडेट की लम्बाई 165cm और महिला कैंडिडेट की लम्बाई 150cm होनी चाहिए, इसमें SC/ST केटेगरी के लिए पुरुष कैंडिडेट के लिए 160cm और महिला कैंडिडेट के लिए 145cm होना जरुरी है, Exam देने के लिए पुरुष कैंडिडेट की चेस्ट 84cm और महिला की 79cm होनी चाहिए.

IPS Exam Pattern

इसमें तीन प्रकार का Exam होता है जैसे-Prelims, Mains और Interview लिया जाता है, प्रेलिम्स में दो पेपर होते हैं पहला पेपर General स्टडीज का होता है और दूसरा पेपर C-SAT का होता है इसमें दोनों पेपर 200-200 नंबर का होता है दोनों पेपर में नंबर ऑफ़ क्वेश्चन अलग-अलग होते हैं.

पहले पेपर में 100 Question और दुसरे पेपर में 80 Question होते हैं इसके अलावा आप इस Exam को हिंदी या इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में से किसी एक लैंग्वेज में आप पेपर दे सकते हैं ये आप पर depend करता है कि आप किस लैंग्वेज में एक्सपर्ट हैं.

IPS Syllabus in Hindi

इसके बाद आपका Mains Exam होता है इसमें कुल 9 पेपर होता है टोटल मार्क्स 1750 होता है इसमें 9 पेपर में से 7 पेपर पर ज्यादा ध्यान देना होता है क्योंकि इन्हीं 7 पेपर के आधार पर मेरिट बनायीं जाती है इसके अलावा 2 पेपर क्वालीफाइंग होता है इसके नंबर नहीं जुड़ते हैं लेकिन इसमें आपको 33% मार्क्स लाना होता है इसके बाद आपका Interview होता है इसके अलावा Syllabus के बारे में आप और पढ़ सकते हैं.

IPS Salary

IPS की Salary अलग-अलग होती है क्योंकि इसमें रैंक के ऊपर depend करता है जैसे-SP की सैलरी 78 हजार के करीब होता है, SSP को 1 लाख 31 हजार, DIG को 1 लाख 44 हजार, DGP को 1 लाख 82 हजार सैलरी मिलती है, तो दोस्तों ये था IPS के बारे में IPS Kaise Bane.

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर फिर भी कोई सवाल है आपके मन में IPS बनने से रिलेटेड तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं.

Thanks for Read.

IAS Kaise Bane

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *