NDA Kya Hai 2024

इस पोस्ट में आप जानेंगें NDA Kya Hai, अगर आप NDA के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें इस पोस्ट में NDA से रिलेटेड से सभी जानकारी दी गई है.

NDA Kya Hai

सबसे पहले हम जानेंगें NDA Kya Hai, NDA एक भारतीय सेनानियों में भरती होने के लिए एक Exam है जिसमे आप तैयारी कर सकते हैं, NDA का full form “National Defence Academy” होता है, इसका हिंदी में पूरा नाम “राष्टीय रक्षा अकैडमी” है, अगर आप भारतीय सेना में मतलब इसमें तीनो सेनाओं की बात की जा रही है इंडियन आर्मी, इंडियन फ़ोर्स और इंडियन नेवी.

NDA Kya Hai

 

इन सेनाओं में अगर आप भरती होना चाहते हैं अधिकारी के पद पर तो आपको NDA Exam देना होता है, और जो ये Exam है यह UPSC के माध्यम से कंडेक्ट कराया जाता है UPSC के बारे में ज्यादा जानने के लिए UPSC Kya Hai आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

NDA Eligibility

NDA Exam के लिए आपको 12th पास होना अनिवार्य है इसके अलावा आपका 12th पास PCM से होना चाहिए मतलब फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से होना चाहिए, इसके अलावा इसमें आपका कम से कम 60% मार्क्स से पास होना जरुरी है तभी आप इसके लिए आवेदन कर पायेंगे.

इसके अलावा आपको इसमें unmarried होना जरुरी है क्योंकि अगर आप शादी सुदा हैं तो आप इस form के लिए अप्लाई नहीं कर पायेंगें, इसमें जो Age Limit मांगी गयी है कम से कम 16.5 वर्ष होना चाहिए और 19 वर्ष होना चाहिए, इसके अलावा इसमें आपका फिजिकल टेस्ट भी होता है.

इसमें आपका हाईट कम से कम 157cm और अधिकतम 162.5cm होना चाहिए, ये तीनों सेनाओं में अलग-अलग रहता है साथ ही इसमें आप किस स्टेट से हैं यह भी depend करता है, जिसमे आपको कुछ छूट भी मिल जाता है अगर आप इस प्रावधान के अंतर्गत हैं तो आप इस form के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

NDA Exam Pattern

इसके Exam को दो भागों में बांटा गया है, सबसे पहले आपका written exam होता है इसके बाद आपका Interview लिया जाता है, इसके अलावा इसमें जो आपका written exam होता है वो भी दो भागों में होता है यानि कि इसमें आपका दो पेपर होता है.

NDA Syllabus

पेपर-1 में आपका Mathematics से Question पूंछा जाता है और पेपर-2 में General Awareness से Question पूंछे जाते हैं तो आपका ये written exam है, इसके अलावा इसमें मैथमेटिक्स से 120 Question आते हैं और जनरल अवेयरनेस से 150 Question आते है.

इसमें आपको हर एक पेपर के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जाता है साथ ही इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होता है, मैथमेटिक्स से जो Question किये जाते है उनके नाम कुछ इस प्रकार है.

  • Algebra
  • Trigonometry
  • Differential Calculus
  • Statistics and Probability
  • Integral Calculus
  • Analytical Geometry

General Awareness में ग्रुप A और B दो पार्ट्स रहते हैं, ग्रुप A में जो Question आते हैं वो इंग्लिश से Question पूंछे जाते हैं जैसे- Grammar, Uses, और Vocabulary आदि, और ग्रुप B में Physics, Chemistry, Current Affairs, History, और Geography आदि.

NDA Salary

इसमें जो salary मिलती है वो पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग salary होती है, फिर भी अगर इसमें एवरेज इनकम की बात की जाये यानि कि शुरूआती salary की बात की जाये तो 56 हजार 1 सौ से लेकर 1 लाख 44 हजार 2 सौ रुपया तक मिल सकती है.

यह पोस्ट के ऊपर depend करता है, इसके अलावा आप NDA Exam के लिए online form भर सकते हैं, तो दोस्तों आपने जाना NDA Kya Hai, तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर फिर कोई सवाल है आपके मन में तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं.

Thanks for reading.

SSC CGL Kya Hai

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *