UPSSSC PET Kya Hai 2024

इस पोस्ट में आपको UPSSSC PET Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, साथ इसमें कौन कौन सी पोस्ट होती है, इन सभी के बारे में डिटेल में जानकारी दी जाएगी, UPSSSC के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

UPSSSC PET Kya Hai in Hindi

Upsssc का Full Form Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission है इसका हिंदी में पूरा नाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग हैं, इसका गठन नवंबर 1999 के अधिनियम के तहत 2014 में किया गया था.

UPSSSC PET Kya Hai

UPSSSC पर दो तरीके के पदों पर भरती निकलता है, इसमें Group B और Group C के Vacancy दिए जाते हैं जो लोग UPSSSC PET Exam में पास हो जाते हैं, वो लोग इन पदों के लिए Mains Exam में बैठ सकते हैं.

PET Kya Hai

PET एक Exam है जो UPSSSC के माध्यम से कराया जाता है, इसका notifications हर साल जारी किया जाता है, इसका Exam हर साल देना होता है क्योंकि जो लोग पास होते हैं उनके सर्टिफिकेट का मान्य एक ही साल होता है अगली साल फिर से परीक्षा देना पड़ता है, PET का Full Form Preliminary Eligibility Test है.

इसका हिंदी में पूरा नाम प्रारंभिक पात्रता परीक्षा है, इसे पास करने के बाद आपको Mains Exam देना होता है इसके बाद आपको Joining मिल जाती है इसमें सबसे अच्छी बात है Group B और Group C के पदों पर Interview नहीं होता है सीधी भरती दी जाती है और PET का Exam हर साल कराया जाता है, इसका form भरने के लिए Notifications आने तक आप wait कर सकते हैं.

UPSSSC PET me Qualification Kya Hona Chahiye

अगर आप 10th Pass है तो इसके लिए Form भर सकते हैं, इसके लिए जो Education Qualification डिमांड की गयी है वो कम से कम10th पास है, इसके लिए आपकी Age 18 से 40  साल होना चाहिए.

जबकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए इस सेवा में कुछ साल छुट का प्रावधान है,जैसे OBC/ SC/ ST/ के लिए 5 का 5 साल का छुट है और PWD के लिए 15 साल के लिए छुट दिया गया है, यानि कि OBC/ SC /ST ’45’ साल तक और PWD ’55’ साल तक Form भर सकते हैं.

UPSSSC me Post Kaun-Kaun si Hoti Hai

इसमें हम आपको छोटी से लेकर बड़ी पोस्ट तक सभी पोस्ट बताएँगे, इस पोस्ट को पढने के बाद आपको कोई पोस्ट पढने की जरूरत नहीं होगी.

  • Cook
  • Barber
  • Guard
  • Mali
  • Peons
  • Store Keeper
  • Lekhpal
  • Laboratory/Lab Technician
  • Mandi Inspector
  • Mandi Supervisor
  • Accounts clerk
  • VDO
  • Junior Assistant
  • Stenographer
  • Primary Teachers
  • Assistant Sub-Inspector
  • Handpump Operator
  • Cane Supervisor
  • Technical Assistant
  • Forest Guard
  • Computer Operator

UPSSSC में इतने सारे पोस्ट शामिल हैं, अब हम जान लेते हैं इसमें Exam Pattern क्या है, इसमें आपका एक पेपर होता है जिसमे 100 Question होते हैं और समय आपको 2 घंटा मिलता है इसके अलावा आपका पेपर टोटल 100 नंबर का होता है इसमें आपको एक बात का ध्यान देना है.

इसमें 1/4 Negative Marking है मतलब अगर आप एक Question का Answer गलत देते है तो आपका 0.25 नंबर कट जायेगा यानि कि अगर आप चार सवालो के जबाब गलत देते हैं तो एक नंबर कट जायेगा इसलिए आपको सभी Question का Answer सही-सही देना है, पेपर देने से पहले आप थोड़ा समय देकर अच्छे से तैयारी कर सकते हैं, तैयारी करके ही पेपर दें.

Thanks for reading.

Official Website

TET Kya Hai Poori Jankari

Lekhpal Kaise Bane

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *