Bank Manager Kaise Bane 2024

इस पोस्ट में जानेंगें Bank Manager Kaise Bane, अगर आप भी पढ़ाई करके Bank Manager बनना चाहते हैं और आपका ख्वाब है Bank Manager बनने का तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें इस पोस्ट में बैंक मेनेजर बनने के बारे में सारी जानकारी दी गयी है.

Bank Manager Kaise Bane

बैंक मेनेजर बनने के लिए आपको काफी मेहनत की करने की जरूरत होती है इसमें कई Exam पास करने पड़ते हैं इसके लिए सालों का अनुभव होना चाहिए तब जा कर आप Bank Manager बन सकते हैं, चलिए अब इसके बारे में और बहुत कुछ जान लेते हैं.

Bank Manager Kaise Bane

सबसे पहले जानते हैं बैंक मेनेजर कौन होते हैं, Bank Manager बैंक के Operations को देखते हैं उन्हें Appleiment  और Exitcute करते है, बैंक मैनेजर एक ब्रांच को लीड करते हैं और उनका पूरे बैंक पर नियंत्रण रहता है, हर एक बैंक की ब्रांच अलग-अलग होती है और उनका अपना एक बैंक मेनेजर होता है.

इसके अलावा बैंक मेनेजर का पद जितना बड़ा होता है उनके ऊपर एक जिम्मेदारी भी उतनी बड़ी होती है बैंक मेनेजर का काम कई तरह का होता है, कस्टमर के लिए आकर्षक प्रोडक्ट सेवाओं को विकसित करके उन्हें सही से बताना, बैंक के कर्मचारियों को डेली वर्क के लिए लीड और गाइड करना है.

यह सुनिश्चित करना है बैंक रिकॉर्ड और स्टेटमेंट सही से बना या नहीं, बैंक की सफलता के लिए रणनीति ऑपरेशनल, logistic को विकसित करना, कस्टमर्स और फिनासिअल के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाना बैंकिंग ऑपरेशन से समबन्धित अलग-अलग डाटा वेश बनाना और उन्हें Develop करना.

Bank Manager Qualification

अगर आप बैंक मेनेजर बनना चाहते हैं तो आपको खूब मेहनत और लगन से पढ़ाई करनी होगी क्योंकि इसमें फिनासिअल से जुड़े बहुत से काम करने होंगें इसके अलावा अगर आप मेनेजर बनना चाहते है तो आपको भारत का नागरिक होना अनिवार्य है बैंक मेनेजर की पोस्ट के लिए मैनेजमेंट की पोस्ट का होना जरुरी है.

इसलिए कैंडिडेट के पास MBA या PGDM की डिग्री होनी चाहिए, बैंक मेनेजर की पोस्ट के लिए सरकारी बैंकों के लिए IBPS की परीक्षा पास करना होता है, प्राइवेट बैंकों में बैंक मेनेजर बनने के लिए कैंडिडेट को file Program को ज्वाइन करना जरुरी होता है इसके अलावा इसमें 21 से 30 वर्ष तक के ग्रेजुएट उम्मीदवार 55% अंको के साथ इस पोस्ट के लिए योग्य हो सकते हैं.

इसके अलावा OBC के लिए 3 वर्ष और SC/ST के लिए 5 वर्ष तक का छूट मिलता है अगर आपने ये सब डिग्री पास कर ली है तो आप बैंक मेनेजर बनने के लिए form भर सकते है, बैंक मेनेजर कई प्रकार के होते है जो कि इस प्रकार है.

  1. Branch Manager
  2. Service Manager
  3. Senior Bank Manager
  4. Junior Bank Manager

Bank Manager Course

बैंक मेनेजर बनने के लिए आपको कुछ ख़ास कोर्सेस करने होते हैं उसके बाद ही आप बैंक मेनेजर जैसे पोस्ट पर जा सकते हैं जैसे-

  • Bachelor of Business Administration (BBA)
  • Bachelor of Commerce (B.COM)
  • Master of Commerce (M.COM)
  • Master of Business Administration (MBA)

अब जानते हैं सरकारी बैंक में बैंक मेनेजर की नौकरी कैसे मिलेगी, अगर सरकारी बैंक में बैंक मेनेजर की नौकरी करना चाहते हैं तो आपको IBPS की परीक्षा को पास करना होगा, यह परीक्षा पास करने बाद सरकारी बैंक में नौकरी पा सकते हैं, अगर आपने IBPS परीक्षा पास कर ली है तो सरकारी बैंक की भरती निकलने वाली form को भर सकते हैं और बैंक मेनेजर बन सकते हैं, इसके अलावा अगर आप प्राइवेट बैंक में नौकरी करना चाहते है तो आपको PO program ज्वाइन करना होगा.

Bank Manager Exam

सरकारी बैंकों में आमतौर पर भर्तियाँ तीन चरणों में भरती की प्रक्रिया की जाती है पहले दो चरणों में return टेस्ट होता है जिसे Pre और Mains कहा जाता है और आखिरी परीक्षा Interview का होता है कैंडिडेट की शोर्ट लिस्टिंग प्रत्येक चरण Pre, Mains और interview में की जाती है.

अंतिम मैरिट लिस्ट और interview में अंको के आधार पर तैयार की जाती है तो इस प्रकार बैंक मेनेजर बनने के लिए आपको परीक्षा देना होता है.

Bank Manager Salary

एक सरकारी Bank Manager की Salary की बात करें तो इसमें कम से कम 65 से 75 हजार रूपये तक हो सकती है जब कि आप प्राइवेट बैंक में बैंक मेनेजर की Salary की बात करे तो 80 से 90 हजार हो सकती है, बैंक मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

उसके बाद आपको उसी के हिसाब से B.COM, BBA, M.COM और MBA डिग्री जैसी हासिल करनी होगी, उसके बाद अगर आप चाहे तो कोचिंग भी ले सकते हैं जहाँ बैंकिंग से जुडी बहुत से पढाई करवाई जाती है तो ये था Bank Manager Kaise Bane, इसके बारे में आपने सभी बाते जाना.

तो उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर फिर भी कोई सवाल है आपका Bank Manager बनने से रिलेटेड तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं.

Thanks for Read.

JE Kaise Bane

Software Engineer Kaise Bane

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *