DM Kaise Bane 2024

इस पोस्ट में आप जानेंगें DM Kaise Bane, अगर आप डीएम बनने के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें इस पोस्ट में डीएम के बारे में सारी जानकारी दी गयी है.

DM Kaise Bane

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अंतर्गत आने वाली सबसे बड़ी पोस्ट DM है, DM सरकार द्वारा नियुक्त किये गए जिले का सर्वोच्य अधिकारी होता है, यह किसी भी जिले में सरकार द्वारा किये जा रहे विकास या कोई भी प्रशासनिक सेवा जो भी जनता तक पहुंचाए जाते हैं.

DM Kaise Bane

वो उनकी देख रेख करना, सही से काम हो रहा है या नहीं या फिर जो भी एक जिले की जिम्मेदारी होती है वह सब DM अधिकारी के ऊपर होती है तो ऐसे में आगे चल के बहुत से छात्र DM बनना चाहते हैं तो अगर आप भी डीएम बनना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी मिलेगी.

DM Kya Hota Hai

DM हमारे देश में हर राज्य के जिले में सरकार द्वारा नियुक्त किये जाते हैं जो कि हर जिले में होते हैं DM का full form District Magistrate होता है इसका हिंदी में पूरा नाम जिला अधिकारी होता है इनको कलेक्टर भी कहा जाता है.

DM एक IAS अधिकारी होते हैं, DM बनने के लिए आपको UPSC का Exam देना होता है, एक जिले में DM की पॉवर की बात जाये तो पूरे जिले में सभी अधिकारी को इनका आदेश मानना होता है सभी कार्यों के देख रेख के लिए इनके ऊपर जिम्मेदारी होती है.

DM Qualification

DM बनने के लिए आप 12th पास होना चाहिए इसके साथ-साथ आपको ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है चाहे आप किसी भी स्ट्रीम से किये हों, या फिर चाहे जितने मार्क्स से पास हों बस आपका पास होना अनिवार्य है.

इसमें जो Age limit रखा गया है वो 21 वर्ष से 32 वर्ष है इसमें OBC Category के लोगों के लिए 3 वर्ष का छूट मिलता है और SC/ST Category के लोगों के लिए 5 वर्ष का छूट मिलता है अगर यह सब योग्यता है आपके पास तो आप UPSC का Exam देकर DM बन सकते हैं.

DM Exam

DM बनने के लिए आपको UPSC का exam देना पड़ता है इस exam को तीन भागों में कराया जाता है पहला Prelims Exam, और दूसरा Mains Exam और तीसरा Interview के माध्यम से परीक्षा लिया जाता है.

तीनो परीक्षाओं को पास करने के बाद आपको LBSNAA Academy से ट्रेनिंग दिया जाता है जो कि यह training आपका 6 महीने से लेकर 1 साल तक चलता है इसके बाद आप एक IAS Officer बन जाते हैं, IAS ऑफिसर में रैंक के हिसाब से आपको DM की पोस्ट दी जाती है.

DM Salary

DM की salary हर स्टेट के जिले में अलग-अलग हो सकती है लेकिन अगर एक Avarage income की बात की जाये तो एक DM Salary कम से कम 56 हजार से शुरू हो सकती है इसके अलावा इसमें कई भत्ते भी मिलते हैं जैसे कि आपको मकान दिया जाता है, आपको गाड़ी दी जाती है.

और आपको ड्राईवर दिया जाता है इसके अलावा आपको माली दिया जाता है और कई सारे भत्ते आपको दिए जाते हैं इसके अलावा जैसे-जैसे आपकी ये करते हुए ज्यादा दिन होता है, उसी तरह आपका salary भी बढ़ता है इसमें आपकी salary बाद में1 लाख तक हो सकती है इसके अलावा इसमें जो आपको पॉवर मिलती उसकी कुछ अलग क्वालिटी होती है और आपका पहचान भी अलग होता है.

तो ये थी सारी जानकारी DM कैसे बने, तो उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर फिर भी कोई सवाल है आपके मन में तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं.

Thanks for Read.

UPSC Kya Hai

SDM Kaise Bane

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *