Bank Clerk Kaise Bane 2024

इस पोस्ट में आप जानेंगें Bank Clerk Kaise Bane, अगर आप Bank Clerk के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में बैंक क्लर्क के बारे में सभी जानकारी दी गयी है इस पोस्ट को पढने के बाद आपको किसी पोस्ट को पढने की जरूरत नहीं होगी.

Bank Clerk Kaise Bane

सबसे पहले हम जानेंगें Bank Clerk क्या है और इनका कार्य क्या होता है, बैंक क्लर्क की जॉब करने वाले लोग काउंटर पर बैठते हैं उनका कार्य कस्टमर द्वारा दिए गए काम को करना होता है जिसमे कस्टमर का कैश डिपोजिट करना, कैश withdraw करना, पासबुक पर एंट्री करना, RTGS-NEFT करना और कलेक्शन करना आदि कार्य करना होता है.

Bank Clerk Kaise Bane

Bank Clerk बनने के लिए सबसे पहले आपको IBPS का form अप्लाई करना होगा, IBPS का full form “Institute of Banking Personal selection” इसका कार्य सभी बैंकों का Exam एक साथ लेना होता है, इसके अलावा IBPS साल में चार Exam करवाता है उनके नाम कुछ इस प्रकार है.

  • Bank Clerk
  • Bank PO
  • RRB Office Assistant
  • RRB Officer

Bank Clerk बनने के लिए दो option है एक IBPS के माध्यम से और दूसरा SBI के माध्यम से बन सकते हैं, दोनों की Vacancy अलग-अलग निकलती है IBPS साल में एक बार Bank क्लर्क का Exam लेता है तो आप इसके द्वारा form को अप्लाई करना होगा.

Bank Clerk Qualification

बैंक क्लर्क बनने के लिए आपको ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है आप जिस यूनिवर्सिटी या कालेज से ग्रेजुएट होंगें उस कालेज या यूनिवर्सिटी को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए, इसके अलावा form को भरने के लिए किसी भी subject से ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए.

ध्यान दीजिये साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स किसी भी subject से ग्रेजुएट हों तो आप बैंक क्लर्क का form भरने के लिए योग्य हैं यहाँ पर आपको किसी भी प्रकार का टेंसन नहीं लेना है, इसके अलावा बैंक क्लर्क बनने के लिए आपको Computer का नॉलेज होना जरुरी है.

क्योंकि इसका सारा कार्य Computer पर करना होता है इसलिए Computer की पूरी जानकारी होना जरुरी है तभी आप सही से कार्य कर सकेंगें, बैंक क्लर्क बनने के लिए आपको लोकल लैंग्वेज का ज्ञान होना जरुरी है क्योंकि आप काउंटर पर कार्य करते हैं और काउंटर पर कस्टमर आते हैं.

अगर आपको लोकल लैंग्वेज नहीं आएगा तो आप कस्टमर से क्या बात करेंगे, इसलिए लोकल लैंग्वेज इसमें बहुत इम्पोर्टेन्ट है, इसके अलावा जब आप form भरे तो देख लें उसमे किस लैंग्वेज की रिकोयार्मेंट है, इसके अलावा इसमें जो Age limit बताई गई है वो कुछ इस प्रकार है.

इसमें उम्र सीमा कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 28 वर्ष होना चाहिए इसके अलावा रिजर्व केटेगरी के लिए कुछ छूट मिलता है जैसे OBC को 3 वर्ष का छूट मिलता है और SC/ST वालों के लिए 5 वर्ष का छूट मिलता है इसके अलावा PWD को 10 वर्ष का छूट मिलता है.

इसके अलावा जो महिला विधवा या तलाक सुदा हैं मतलब जिसने दुबारा शादी नहीं किया है उनके लिए 9 वर्ष का छूट मिलता है तो दोस्तों अगर आपके पास यह सब Qualification है तो आप बैंक क्लर्क के लिए form भर सकते हैं.

Bank Clerk Exam

Bank Clerk के Exam दो स्टेज में होता है, पहला Prelims Exam और दूसरा Mains Exam, इसमें Interview नहीं होता है Prelims Exam पास करने के लिए एक Secure Marks लाना पड़ता है इसके बाद ही आप Mains Exam में बैठ पायेंगें, ध्यान दीजिये दोनों Exam ऑनलाइन होते हैं.

Bank Clerk Salary

एक Bank Clerk की Salary सभी बैंकों में अलग-अलग होती है अगर Average Salary की बात जाये तो कम से कम 11 हजार 7 सौ 65 रुपया है और अधिकतम की बात की जाये तो 31 हजार 5 सौ 40 रुपया है, वहीँ Salary साल दर साल बढती रहती है.

तो दोस्तों इसके तैयारी के लिए आपको इसके पूरे सिलेबस को समझना होगा उसके बाद सब्जेक्ट वाइज अध्ययन करना होगा, किसी भी Exam की तैयारी करने के लिए प्लान करना पड़ता है ठीक उसी तरह आपको सभी चीजों का ध्यान रखते हुए तैयारी करना है.

तो दोस्तों ये था Bank Clerk Kaise Bane, उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर फिर भी कोई सवाल है आपके मन में Bank Clerk बनने से रिलेटेड तो आप हमें कमेंट करके पूँछ सकते हैं.

Thanks for reading.

Bank Manager Kaise Bane

Bank PO Kaise Bane

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *