SDM Kaise Bane 2024

इस पोस्ट में आप जानेंगे SDM Kaise Bane इसके अलावा आप जानेंगे इसका Exam Pattern क्या है यह सब जानने के लिए और इसकी तैयारी करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिससे आपको बहुत हेल्प मिलेगा.

SDM Kaise Bane

किसी भी जिले में जहाँ DM होते है और सबसे ज्यादा Power इनके पास होती है इनके Under कई अधिकारी काम करते हैं इसी तरह SDM भी इन्ही के अंदर कार्य करते हैं जिन्हें उप प्रभागीय न्यायाधीश कहते हैं.

SDM Kaise Bane

एक एसडीएम् का पद बहुत जिम्मेदारी से भरा होता है SDM के पद पर UPSC और PCS Exam द्वारा आयोजित कराया जाता है इसके आयोजित लोगो के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है इसके लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होता है, हर राज्य का एक आयोग होता है जो इस सिविल सेवा परीक्षा आयोजन करता है.

राज्य की सिविल सेवा परीक्षा में SDM सबसे बड़ा पद होता है इस Exam में Success होने वाले लोगो को SDM के पद पर नियुक्त किया जाता है वहीँ एक IAS अधिकारी को भी अपने कैडर में training के समय या training के बाद सबसे पहले SDM के पद पर नियुक्त किया जा सकता है, SDM के पद में कार्य की कोई निश्चित समय सीमा नहीं होती है.

क्योंकि इस तरह के अधिकारी को हर समय Duty के लिए तैयार रहना पड़ता है, SDM को अपने क्षेत्रों में प्रशासन के मामलों की देखभाल करना होता है, SDM के पद पर रहने वाले अधिकारी प्रमोसन पा कर जिलाधिकारी या राज्य सरकार में सचिव भी बन सकते हैं राज्य प्रशासनिक सेवा में SDM का पद सबसे ऊपर रहता है इस पद के लिए वे लोग ही भाग ले सकते हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन डिग्री पास की है.

SDM Full Form

SDM का Full Form Sub Divisional Magistrate है इसका हिंदी में पूरा नाम उप जिलाधिकारी है यह एक जिला स्तर का पद होता है इनकी पॉवर एक DM से कम नहीं होती है SDM का कार्य कुछ इस प्रकार है.

1.प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्य

2.क्षेत्रीय विवादों का निपटारा, आपदा प्रबंधन

3.राजस्व मामलों का संचालन

4.राजस्व कार्यों में भूमि रिकॉर्ड का रखरखाव 

5.सीमांकन और अतिक्रमण से निपटारा

6.SDM अपराधिक प्रक्रिया सहिंता 1973 और कई अन्य नाबालिक कृत्यों के तहत विभिन्न न्यायिक कार्य

7.SDM का कार्य कई प्रकार के पंजीकरण करना और कई तरह के लाइसेंस जारी करना भी होता है 

8.विवाह रजिस्ट्रेशन करवाना, OBC, SC/ST और जन्म एवं निवास प्रमाण पत्र जारी करना

9.राज्यों में लोकसभा और विधानसभा के सदस्यों का चुनाव करवाना

10.सार्वजानिक भूमि का संरक्षण एवं भू-पंजीकरण

SDM Eligibility

SDM का form भरने के लिए किसी भी युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है इसमें ध्यान दे कि यह form डिप्लोमा वाले नहीं भर सकते हैं, अगर आप ग्रेजुएशन के लास्ट वर्ष में है तो भी आप यह form भर सकते हैं यह form भरने के लिए आपकी Age मिनिमम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए.

इसमें General Category वालों के लिए उम्र सीमा में कोई छुट नहीं है इसके अलावा OBC वालों के लिए और SC/ST वालों के लिए 4 साल का छुट है यानि कि 45 साल तक form भर सकते हैं इसके अलावा PWD के Category वालों के लिए 15 साल का छुट है यानि कि 55 साल तक यह form भर सकते हैं इसमें ध्यान रखें जो 21 साल से कम है वो यह form नहीं भर सकते हैं.

अगर इसमें Passing मार्क्स की बात की जाये तो इसमें कोई लिमिट नहीं है यानि कि आप चाहे जो भी परसेंटेज पास हो सिर्फ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है.

Exam Pattern

यह Exam तीन प्रकार से होता है Pre Exam, Mains Exam और Interview, यह तीनो Exam देने के बाद आप SDM बन सकते हैं, यह Exam आप कई बार दे सकते हैं जब तक कि आप का Age limit है Pre exam में दो पेपर होते है पहला General Studies 1 और दूसरा General Studies 2 , General Studies 1 में 150 Question होते हैं.

और यह 200 नंबर का होता है इसके General Studies 2 में 100 Question होते हैं जो कि 200 नंबर का होता है इस दोनों के Exam का समय 2-2 घंटा होता है इसमें ध्यान की बात यह है कि इसमें नेगेटिव मार्किंग होता है अगर आप 4 Question का जबाब गलत देते हैं तो आपका एक नंबर कट जाता है इसमें आपको मिनिमम 80 नंबर लाना अनिवार्य है तभी आप Mains Exam देने के लिए योग्य होंगें.

इसके बाद आपको Mains Exam देना होता है इसमें आपका 8 पेपर देना होता है सब पेपर देने के लिए आपको 3-3 घंटे का समय मिलता है इसके बाद जब आप Mains Exam में पास हो जाते हैं तब आपको लास्ट में Interview के लिए बुलाया जाता है इसका form हर साल निकलता है आप इसका form भरने के लिए इसके website पर जा कर पता कर सकते हैं और अपना form भर सकते हैं.

SDM salary

इसमें जो salary होती है मिनिमम 56 हजार से लेकर 1 लाख पर महीने तक होती है अगर आपने SDM बनने के लिए सोंच लिया है तो आपको इसके सेलेबस पर ध्यान देना चाहिए जिससे आपको पेपर देने में काफी मदद मिलेगी.

तो उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर फिर भी आपका कोई Question है SDM के रिलेटेड तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.

Thanks for Read.

Lekhpal Kaise Bane

Teacher Kaise Bane

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *