Software Engineer Kaise Bane 2024

 इस पोस्ट में आप जानेंगें Software Engineer Kaise Bane अगर आप भी सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए है, इसमें आपको पूरी जानकारी मिलेगी इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.

Software Engineer Kaise Bane

सबसे पहले जान लेते हैं Software Engineering क्या है, सॉफ्टवेयर इंजिनियरिंग एक प्रकार का Computer कोर्से है इसमें Software Designing, Development, Maintaining, Testing, Programming आदि के बारे में सिखाया जाता है.

Software Engineer Kaise Bane

इसमें कई प्रकार के लैंग्वेज का उपयोग किया जाता है जैसे HTML, JAVA, PHP, C/C++, PYTHON जैसे लैंग्वेज शामिल है एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनने के लिए इन सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकरी होना जरुरी है.

बिना इसके आप एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर नहीं बन सकते हैं अगर आपको एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनना है तो इन सब की पढ़ाई आपको अच्छे से करनी पड़ेगी.

Software Engineer Work

एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर के कई कार्य होते हैं जैसे users के जरूरत के अनुसार प्रोग्रामिंग में कोडिंग करके सॉफ्टवेयर Develop करना, उसके बाद उसकी टेस्टिंग करके सॉफ्टवेयर को mainten करते रहना है.

इसके अलावा कंप्यूटर और लैपटॉप के software बनाना, सॉफ्टवेयर का टेस्टिंग करना, अल्गोरिथम डिजाइनिंग और एनालिसिस करना, इसके अलावा मोबाइल ऐप बनाना, ऐप में आने वाले परेशानियों को ठीक करना आदि काम एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर का होता है.

Software Engineer Eligibility

अब जान लेते हैं इंजीनियरिंग करने के लिए क्या योग्यता मांगी गयी है, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपका 12th पास होना अनिवार्य है, इसके अलावा 12th आपका PCM से होना चाहिए.

यानि कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से होना चाहिए बिना इसके आप एडमिशन नहीं ले पायेंगें इसके साथ-साथ 12th आपका 60% मार्क्स से होना अनिवार्य है तभी आप एक अच्छा कालेज में एडमिशन ले पायेंगें.

अब जान लेते हैं इसमें कौन-कौन सा कोर्से होता है, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में कई कोर्से होते है कुछ कोर्से इस प्रकार है.

1.BCA-Bachelor in Computer Application

2.MCA-Master in Computer Application

3.B.Tech Computer Science

4.B.Tech in IT

5.Diploma in IT

6.Diploma in Computer Science

7.B.S.C in Computer Science

ये सभी कोर्से है जिनको आप करके सॉफ्टवेयर इंजिनियर बन सकते हैं, इनमे से आप कोई भी कोर्से कर सकते हैं जो कोर्से आप करना चाहते हैं उसका आपको Entrance Exam देना होता है आप इसका form भर सकते हैं.

अगर आप इंजीनियरिंग कोर्से करने जाते हैं तो आपका फीस प्राइवेट स्कूल में 50 हजार तक लग सकता है या इससे ज्यादा भी लग सकता है इसके अलावा अगर आपने Entrance Exam में ज्यादा नंबर पाया है तो आपको सरकारी कालेज मिल जाता है इसमें बहुत कम फीस लगता है.

इसके अलावा अब हम जान लेते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग करने के लिए टॉप कालेज कौन-कौन से है तो दोस्तों अपने देश में बहुत से कालेज हैं अच्छा से अच्छा तैयारी कराते है कुछ कालेजों के नाम इस प्रकार है जैसे-

  • IIT Banglore
  • SRM University
  • IIT Hydrabad
  • IIT Delhi
  • BITS Pilani
  • IIT Kanpur
  • IIT Madras
  • Amity University
  • Delhi University
  • Lucknow University
  • Allahabad University
  • Banaras Hindu University, Varanasi
  • Vellore Institute of Technology Vellore
  • Jadhavpur University, Kolkata
  • Birla Institute of Technology, Mesra

Software Engineer Salary

भारत में एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर का Average Salary 15 से 20 हजार हर महीने हो सकती है वहीँ अगर माने तो सॉफ्टवेयर इंजिनियरों का salary का आप कोई अनुमान नहीं लगा सकते हैं क्योंकि यह सब कंपनी पर depend करती है.

क्योंकि अगर आप एक higher कंपनी में काम करते हैं जैसे गूगल, फेसबुक और ट्विटर में तो आपकी salary सुरुआत में 50 हजार तक हो सकती है इसके अलावा ये भी निर्भर करता है कि आप कंपनी में किस तरह का काम करते हैं.

और यह समय के साथ-साथ salary बढती रहती है तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर फिर भी कोई आपका Question है तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं.

Thanks for Read.

Engineer Kaise Bane

Doctor Kaise Bane

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *