Doctor Kaise Bane 2024

इस पोस्ट में आप जानेंगे Doctor Kaise Bane अगर आप सरकारी डॉक्टर बनना चाहते हैं और लोगो की सेवा करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होगा इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.

Doctor Kaise Bane

सबसे पहले हम जान लेते हैं डॉक्टर बनने के लिए हमें कौन सी पढाई करनी पड़ती है, डॉक्टर बनने के लिए हम MBBS का पढाई कर सकते हैं, MBBS का फुल फॉर्म ‘बैचूलर ऑफ़ सर्जरी और बैचूलर ऑफ़ मेडिसीन’ है.

Doctor Kaise Bane

यही वो पढाई है जो पढ़ के आप डॉक्टर बन सकते हैं, यह एक बहुत कठिन पढाई होती है लेकिन अगर आप मेहनत और लगन से पढेंगें तो आप के लिए ये कुछ भी नहीं है, आप एक अच्छा डॉक्टर बन सकते हैं MBBS में Entrance Exam देना होता है इसमें जो Exam होता है वो आपको NEET का Exam देना होता है.

NEET का full form ‘ National Eligibility cum Entrance Test’ है इस Exam को पास करने के बाद आप MBBS में एडमिशन ले सकते हैं NEET की परीक्षा हर साल CBSC के द्वारा ली जाती है, इसके बाद पूरे भारत में अलग-अलग कालेजों में छात्रों को एडमिशन दिया जाता है, आपको कौन सा कालेज मिलेगा यह आपके मिले नंबर पर निर्भर करता है.

Doctor Qualification

MBBS में एडमिशन के लिए जो Qualification मांगी गयी है कम से कम 12th पास हों इसके अलावा आपका 12th PCB से होना चाहिए यानि कि Physics, Chemistry और Biology से होना चाहिए.

इसके बाद MBBS में एडमिशन के लिए आपकी Age 17 से 25 साल होनी चाहिए तभी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसकी पढाई कर सकते हैं, इसके अलावा आपको MBBS में एडमिशन लेने के लिए NEET की परीक्षा पास होना अनिवार्य है.

Doctor Exam

NEET की परीक्षा देने के बाद जो आपको रैंक प्राप्त होता है उसी के आधार पर आपका एडमिशन होता है इसमें ध्यान देने की बात यह है कि जितना अच्छा NEET परीक्षा की रैंक होगी उतना अच्छा आपको कालेज मिलेगा इसलिए NEET की तैयारी अच्छा से अच्छा होना चाहिए.

जिससे आप अच्छा रैंक प्राप्त कर सके जितना ज्यादा आप इसे सीरियस लेंगें उतना ज्यादा आपको नंबर मिलेगा इसके अलावा यह साढ़े पांच साल का कोर्स होता है, इसमें आपको साढ़े चार साल पढाई करनी पड़ती है इसके बाद 1 साल का इटर्नशिप होता है यानि कि कुल मिलाकर यह साढ़े पांच साल का कोर्स होता है.

MBBS करने के बाद आप MS और MD कर सकते हैं जिसे मास्टर डिग्री कहा जाता है MS का full form ‘Master of Surgery‘ और MD का full form ‘Master of Medicine‘ होता है, MBBS के बाद इन दोनों में से कौन सी पढाई करनी चाहिए यह आप पर निर्भर करता है जिसमे आपका इंटरेस्ट हो वो आप पढ़ाई कर सकते हैं.

MBBS की पढाई करने के बाद आप डॉक्टर बन जाते हैं और लोगों की सेवा कर सकते हैं, MBBS करने के बाद आपका मान और सम्मान बढ़ जाता है आप पूरी तरह से डॉक्टर बन जाते हैं इसके अलावा आप सरकारी या निजी अस्पताल में जोइनिंग ले सकते हैं.

कुल मिलाकर जब आप यह पढ़ाई कर लेते हैं तो आपकी डिमांड बढ़ जाती है और इस पढाई को करने के बाद सबसे ज्यादा आपकी मांग हो जाती है इसमें आपको अच्छी खासी सैलरी दी जाती है जिससे इसमें आपका एक अलग पहचान बन जाता है.

Doctor Salary

डॉक्टर की कोई फिक्स salary नहीं होती है क्योंकि हर संसथान में अलग-अलग salary होती है अगर सरकारी संस्थान की बात करे तो हर राज्य का अलग-अलग salary होती है, डॉक्टर दो प्रकार के होते हैं एक राज्य सरकार और दूसरा केंद्र सरकार के माध्यम से होते है इसके अलावा सरकारी डॉक्टर की salary 60 हजार से 1 लाख तक होती है.

यह सुरुआती salary होती है यह समय के साथ-साथ बढ़ता रहता है इसके अलावा डॉक्टर की परिभाषा बहुत बड़ी होती है इन्हें भगवान् के बराबर माना जाता है इसलिए आपको डॉक्टर की पढाई अच्छे से करना चाहिए.

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि ये आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा अगर फिर भी कोई सवाल है आपके मन में तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं.

Thanks for Read.

Teacher Kaise Bane

NEET Kya Hai

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *