IAS Kaise Bane 2024

इस पोस्ट में आप जानेंगें IAS Kaise Bane अगर आप जानना चाहते हैं IAS कैसे बनते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट में IAS के बारे में आपको बहुत कुछ जानकारी मिलेगी.

IAS Kaise Bane

IAS Exam को UPSC कंडेक्ट कराता है अगर कोई कहता है कि वो IAS की तैयारी कर रहा है तो गलत है क्योंकि वो IAS का नहीं बल्कि Civil Service Exam की तैयारी कर रहा होता है इसके अंतर्गत कई सर्विसेज होते हैं.

IAS Kaise Bane

जैसे- IAS, IPS, IFS, IRS इसमें कुल मिलाकर 24 सर्विसेस होते है इसका Exam UPSC आर्गेनाइज कराती है, IAS Exam देने के बाद जो अधिकारी बनते है वो इस प्रकार हैं जैसे- DM, SDM, DEPUTY Commissinor आदि.

IAS Qualification

इसमें आपको ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है आप कम से कम मार्क्स से पास हैं तो भी आप इस Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हैं तो भी आप इस Exam के लिए Apply कर सकते हैं, Graduation आप चाहे जिस स्ट्रीम किये हों B.A, BSC, B.COM या किसी भी स्ट्रीम किये हों.

आप IAS Exam दे सकते हैं यह एक हाई लेवल का job है, IAS का Full Form Indian Administrative Service है इसमें आपकी Age जो मांगी गयी है General के लिए 21 साल से 32 साल है इसके बाद OBC के लिए 21 साल से 35 साल तक है यानि कि OBC वालों के लिए 3 साल का छुट है इसके अलावा SC/ST के लिए 21 साल से 37 साल है इनको 5 साल का छूट मिलता है.

इस Exam को General Category अधिकतम 6 बार Exam दे सकते हैं और OBC 9 बार दे सकते हैं इसके अलावा SC/ST चाहे जितनी बार दे सकते हैं जब तक कि इनका Age लिमिट है, ये Exam तभी काउंट होगा जब आप form भरने के बाद Exam में बैठते हैं.

ऐसा नहीं है आपने form भरा और exam नहीं दिया फिर भी count होगा, लेकिन आपको इसमें ध्यान देने की ये बात है कि यह exam काफी ज्यादा कठिन है इसको पास करने के लिए आपको काफी मेहनत की जरूरत है.

Exam Pattern in Hindi

इस Exam को तीन भागों में बाटां गया है सबसे पहले Prelims Exam, इसके बाद Mains Exam और लास्ट में Interview होता है, Prelims में दो पेपर होता है पहला जनरल स्टडीज और कास्ट exam होता है यह दोनों पेपर 200-200 नंबर का होता है दोनों पेपर में Question नंबर अलग-अलग होता है, पहले पेपर में 100 Question होता है.

और दुसरे पेपर में 80 Question होता है इस Exam में आप हिंदी या इंग्लिश किसी एक भाषा में आप Exam दे सकते हैं ये आप पर Depend करता है कि आप किस भाषा में Exam देना चाहते हैं, इसके अलावा आप इस Exam की तैयारी करने के लिए Newspaper पढ़ सकते हैं अगर IAS का Exam देना चाहते हैं तो आपको रोज newspaper पढना चाहिए यह आपके पेपर देने में काफी मदद करेगा.

इससे आपको पता चलेगा दुनिया में क्या हो रहा है कैसे डील हो रहा है क्योंकि जब आप इंटरव्यू देने जाते हैं तो आपसे ऐसे सवाल पूछें जाते हैं जो दुनिया समाज के बारे में होता है इसके अलावा आपको 10th और 12th का सारा बुक अच्छे से पढ़ लेना चाहिए अब दुसरे पेपर की बात करे तो ये भी 200 नंबर का होता है.

इसके अलावा इसमें जो सवाल पूंछे जाते हैं कोम्प्रेसनस, इंटर पर्सनल स्किल, लॉजिकल रीजनिंग, डिसीजन मेकिंग, बेसिक नम्रेसी, मगनीटयूट, ग्राफ्स टेबल, डाटा sufficiency इन सब से रिलेटेड Question होता है अब इसमें मेन बात है ये है पहला पेपर आपका मार्क्स बनाने के लिए होता है.

इसमें आपको 66 नंबर लाना अनिवार्य है तभी आप mains exam में बैठने योग्य रहेंगें, Mains exam में कुल 9 पेपर होते हैं जो कि 1750 नंबर का होता है ज्यादातर इसमें आपको 7 पेपर पर ध्यान देना होता है क्योंकि इसमें जो मेरिट बनायीं जाती है वो 7 पेपर के आधार पर बनायीं जाती है, इसके अलावा इसमें दो पेपर क्वालीफाइंग होता है इसके मार्क्स count नहीं होते हैं.

लेकिन आपको इसमें 33% नंबर लाना होता है इसमें आपका एक पेपर इंग्लिश का होता है और लोकल लैंग्वेज का पेपर होता है मतलब इसमें आपका दोनों लैंग्वेज से पेपर होता है इसके अलावा इसमें लोकल लैंग्वेज वही होता है जो संविधान में दर्ज है.

इसके बाद लास्ट में आपका Interview होता है इन सब exam को पास करने बाद आप IAS अधिकारी बन जाते हैं IAS अधिकारी में कई तरीके का job होता है आप कुछ भी बन सकते हैं.

IAS Salary

IAS की जो सैलरी होती है वो अलग-अलग होती है यह कई चीजो पर निर्भर करता है आपका रैंक क्या है, किस केटेगरी की job है जैसे DM का 50 हजार से 1.5 लाख तक है इसके अलावा मंत्री के सचिव या विभाग के सचिव के लिए 1 से 2 लाख है.

तो आपने जाना IAS Kaise Bane, तो उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर फिर भी कोई आपका सवाल है IAS से रिलेटेड तो आप हमें कमेंट करके पूंछ सकते हैं.

Thanks for Read.

UPSC Kya Hai

Lekhpal Kaise Bane

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *