BDO Kaise Bane 2024

इस पोस्ट में आप जानेंगें BDO Kaise Bane , अगर आप BDO बनना चाहते हैं और इसके बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.

BDO Kaise Bane

राज्य सरकार की किसी परियोजनाओं, मतलब पुरजित को लोगो तक पहुंचाना और लोगों को उन परियोजनाओं के लाभ के बारे में बताना और जागरूक करना होता है वैसे सरकार किसी भी विकास की परियोजना को हमारे देश में लागू करती है.

BDO Kaise Bane

 

तभी ऑफिसर काम होता है कि इन परियोजनाओं को वह अपने क्षेत्र में अच्छे से लागू करे, जैसे उस क्षेत्र के अंतर्गत सड़क बनवाना हो या कोई अन्य प्रोजेक्ट शुरू करना हो तो आपको BDO से अनुमति लेनी पड़ती है.

BDO Kya Hota Hai

जिस प्रकार लोग IAS बनते हैं ठीक उसी प्रकार BDO बनते हैं IAS का Exam UPSC कंडेक्ट करती है और वहीँ BDO का Exam स्टेट लेवल के स्टेट में PCS करवाती है जैसे BPSC, UPPSC  इत्यादि इसी तरह देश भर में अपना State PCS का Exam करवाती है.

BDO का फुल फॉर्म Block Development Officer है, BDO का हिंदी में पूरा नाम खंड विकास अधिकारी है यह ब्लाक के अंतर्गत यानि कि खंड के अंतर्गत काम करते हैं.

BDO Qualification

इसका form भरने के लिए आपका किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए क्योंकि ग्रेजुएशन के बाद ही इस form को भर पायेंगें ध्यान दीजिये यहाँ डिप्लोमा वाले छात्र इस form को नहीं भर पायेंगें, अगर आप ग्रेजुएशन पास है या फाइनल वर्ष में हैं तो भी आप इस form को भर सकते हैं.

ग्रेजुएशन में सिर्फ आपका पास मार्क्स होना चाहिए इसमें कोई limit नहीं है कि आपको इतना नंबर होना चाहिए सिर्फ आपको पास होना जरुरी है, इसके अलावा आप ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से किये हों जैसे-

  • B.A, B.S.C, B.COM
  • BBA, BCA
  • ENGINEERING
  • MEDICAL
  • HOTEL MANAGEMENT ETC.

अगर आप इस form को भरते हैं तो इसमें जो Age होनी चाहिए कम से कम 21 साल और अधिकतम 40 साल होना चाहिए यह Age लिमिट सभी के लिए है अगर आप इससे कम है या 40 साल से ज्यादा है तो आप इस form को नहीं भर सकते हैं, Age लिमिट में जो छुट मिल रही है वो सिर्फ उत्तर प्रदेश के निवासी के लिए है.

जैसे- General Category के लिए 21 से 40 साल है और OBC Category के लिए 21 से 45 साल है यानि कि इनको 5 साल का छूट मिल रहा है, इसके अलावा SC/ST Category के लिए 21 से 45 साल है इनको भी 5 साल का छूट मिल रहा है इसके बाद PWD Category के लोगों के लिए 21 से 55 साल है यानि कि इनको 15 साल का छूट दिया गया है.

BDO Exam

इसमें जो Exam होता है वो तीन भागों में होता है पहला Prelims, दूसरा Mains और तीसरा Interview होता है यहाँ ध्यान दीजिये ये तीनों Exam में पास होने के बाद आप BDO के लिए select हो पायेंगें, अगर आप इनमे से कोई एक exam पास नहीं कर पाते हैं तो वो exam आपको फिर से देना होगा इसके बाद ही आप BDO बन पायेंगें.

चलिए अब थोडा इसके सिलेबस के बारे में जान लेते हैं जैसा कि आप जानते हैं इसमें तीन पेपर होता है, सबसे पहला प्रेलिम्स का होता है , प्रेलिम्स दो पेपर होता है पहला General Studies (1) और दूसरा General Studies (2) का पेपर होता है, General Studies (1) में 150 Question होते हैं जो कि 200 नंबर का होता है.

General Studies (2) में 100 Question होता है और यह भी 200 नंबर का होता है इसमें जो समय दिया गया है दोनों पेपर में 2-2 घंटा दिया जाता है पेपर 1 में करेंट अफेयर्स से सवाल पूंछे जाते हैं इसके साथ में कुछ और सवाल पूंछे जाते हैं वो इस प्रकार है.

  1. Indian History
  2. Indian & World Geography
  3. Economics
  4. Indian Polity and Governance
  5. General Science
  6. Economic and Social Development

इसके बाद अब जानते हैं पेपर 2 के बारे में, ये सिर्फ क्वालीफाइंग पेपर है इसका नंबर आपके मैरिट बनते समय नहीं जुड़ता है लेकिन आपको इसमें कम से कम 33% मार्क्स लाना अनिवार्य है तब आप mains exam में बैठ सकते हैं, पेपर 2 में आपसे मैथमेटिक्स, रीजनिंग, इंग्लिश और हिंदी से सवाल पूंछे जाते हैं.

इसमें जो Question होते हैं 10th से ज्यादा होते हैं उसके लिए आप पिछले साल का पेपर देखेंगे तो आपका Dout दूर हो जायेगा, इसके अलावा Prelims Exam में Negative Marking होता है इसमें 4 सवाल गलत होने पर आपके एक सही सवाल के एक नंबर काट लिया जाता है तो ये था Prelims Exam का Syllabus अब जानेंगें Mains Exam का Syllabus क्या है.

Mains Exam में टोटल 8 पेपर होते हैं इसी के आधार पर आपका सिलेक्शन होता है इसमें सभी पेपर का समय 3-3 घंटा दिया गया है जिन 8 पेपर का Exam देने हैं उनके नाम कुछ इस प्रकार है.

  • General Hindi
  • Essay
  • General Studies-1
  • General Studies-2
  • General Studies-3
  • General Studies-4
  • Optional Subject- Paper-1
  • Optional Subject- Paper- 2

इसके बाद लास्ट में आपका Interview होता है जिसमे आपको Interview का कॉल आता है Interview 200 मार्क्स के होते हैं इसमें कई तरह के सवाल पूछें जाते हैं ज्यादातर आप जिस डिस्ट्रिक्ट है वहां के बारे में सवाल पूंछा जा सकता है.

BDO Salary

BDO की salary हर स्टेट में अलग-अलग हो सकती है फिर भी अगर Average income की बात की जाये तो 9300 से लेकर 34 हजार तक salary मिलती है और ग्रेड पे के तौर 48 सौ और मिलते हैं इसके अलावा जैसे-जैसे आपके सर्विस का समय ज्यादा होगा, उसी तरह आपका income भी बढ़ता रहता है.

तो ये था BDO Kaise Bane, BDO बनने के बारे में आपको सभी जानकारी दे गयी है, तो उम्मीद करता हूँ ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी फिर अगर कोई सवाल है आपका तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं.

Thanks for Read.

VDO Kaise Bane

JE Kaise Bane

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *