IIT Kya Hai 2024

इस पोस्ट में आप जानेंगें IIT Kya Hai, अगर आप IIT के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें इस पोस्ट में IIT के बारे में सभी जानकारी दी गयी है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको किसी भी पोस्ट को पढ़ने की जरूरत नहीं होगी.

IIT Kya Hai

IIT full form “Indian Institute of Technology” होता है, ये एक ऐसी संस्था है जहाँ से बड़े-बड़े Engineer, Scientist, Researcher, Technologist निकलते हैं, यह एक Autonomous Institute है, IIT के नियम कानून कायदे खुद के होते हैं, यह खुद अपने नियम कानून तय करते हैं.

IIT Kya Hai

इसके अलावा हमारे देश में कुल 23 IIT इंस्टिट्यूट है जहाँ लाखों छात्र पढ़ते हैं और यहाँ से पढाई करके देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में काम करते हैं, हमारे देश में पहला IIT Institute की स्थापना सन 1951 में की गयी थी, जिसका नाम IIT Kharagpur है.

अब जानते है IIT में एडमिशन कैसे लें, IIT में एडमिशन लेना आसन नहीं है क्योंकि इसके परीक्षा को पास करना आसन नहीं होता है, इसका Entrance Exam देश के परीक्षाओं में सबसे कठिन Exam होता है, यही वजह है कई लाख छात्र तैयारी तो करते हैं लेकिन इसमें कुछ ही छात्रों को एडमिशन मिल पता है.

लेकिन इसमें एडमिशन लेने के लिए छात्रों को JEE Main Exam पास करना होता है, JEE Main में सिर्फ ढाई लाख छात्रों का सिलेक्शन होता है इसके बाद JEE Advance पास करना होता है इसमें सिर्फ एक लाख छात्रों का सिलेक्शन हो पाता है यानि कि JEE Main से लेकर JEE Advance पास करते-करते करीब डेढ़ लाख छात्रों का छटाई हो जाती है.

और जिन छात्रों का रैंक अच्छा होता है उन्हें ही अच्छा कालेज में एडमिशन मिलता है, JEE Main Exam क्या होता है इसके बारे में जान लेते हैं, JEE का full form “Joint Entrance Exam” होता है, यह एक इंटरनेशनल लेवल का Exam है जिसमे लाखों छात्र हिस्सा लेते हैं जो NIT, IIT, CFTI कालेज और अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन लेने के लिए जरुरी है.

JEE Main का Exam साल में दो बार लिया जाता है, यह Exam कंप्यूटर के आधार पर होता है जिसमे तेरह भाषाओँ में Exam लिया जाता है जैसे-इंग्लिश, हिंदी, असामेज, बंगाली, गुजराती, कनाडा, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू.

ध्यान दीजिये JEE Main का Exam पास करने के बाद JEE Advance Exam में बैठ सकते हैं इसके बाद जानते हैं JEE Advance Exam Kya होता है, JEE Mains पास करने के बाद JEE Advance की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, यह परीक्षा देश के प्रतिष्ठित 7 IIT के द्वारा आयोजित की जाती है.

यह एडमिशन Joint Board द्वारा लिया जाता है, इसे पास करने के बाद ही IIT जैसे संस्था में एडमिशन मिल पाता है, इसके अलावा IIT की तैयारी छात्र तभी से शुरू कर देते हैं जब वह 10th पास कर लेते हैं क्योंकि 12th के बाद आपको Exam देना होता है और ये Exam काफी कठिन होता है.

इसलिए इसकी तैयारी में काफी समय लगता है, इसलिए अगर आप भी IIT जैसे संस्था में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 10th पास करने के बाद ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

IIT Qualification

IIT में एडमिशन के लिए क्वालिफिकेशन की बात की जाये तो इसमें आपको 12th पास होना जरुरी है, इसके अलावा आपका 12th में Mathematics, Physics, Chemistry और Biology से होना जरुरी है जबकि तीसरे सब्जेक्ट के रूप में केमिस्ट्री या बायोटेक्नोलॉजी होना जरुरी है, इसके बाद 12th में आपका कम से कम 75% मार्क्स होना चाहिए तभी आप JEE Main का Exam दे पाएंगे, इसमें SC/ST के छात्रों को छूट का प्रावधान भी किया गया है,

IIT Exam Pattern

सबसे पहले जानते हैं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से जुड़े सवाल इसमें पूछे जाते हैं, इसके अलावा इसमें तीनों सब्जेक्ट से 25-25 सवाल पूंछे जाते हैं मतलब कुल मिलाकर 75 सवाल पूंछे जाते हैं, इसके बाद Maths Aptitude Test और Drawing से जुड़े 77 सवाल पूछे जाते हैं.

इसके बाद Maths Aptitude और Planning से जुड़े 100 सवाल पूछे जाते हैं, इस परीक्षा के लिए कुल तीन घंटे का समय दिया जाता है इसके बाद फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ का Exam कुल 300 नंबर का होता है, इसके बाद Maths Aptitude और Drawing Test 400 नंबरों का होता है, वहीँ Maths Aptitude और Planning में कुल 400 नंबर के होते हैं.

IIT FEE

IIT की पढाई बहुत महंगी पड़ती है इसलिए कई छात्र IIT की फीस सुनकर, IIT में एडमिशन लेने का सपना छोड़ देते हैं वैसे अगर सामान्य तौर पर B-Tech कोर्स की बात करे तो हर साल दो लाख से ढाई लाख तक फीस लगती है जो चार सालों में करीब 10 लाख तक हो सकती है.

इसके अलावा इसमें SC/ST के छात्रों को कुछ छूट भी दिया जाता है अब जानते हैं भारत में कितने IIT संस्था है वैसे तो भारत में कई IIT संस्था है लेकिन इसमें हम आपको कुछ Top कालेजों के नाम बतायेंगें, जिनका नाम कुछ इस प्रकार है.

  • Institute of Technology-Kharagpur
  • Institute of Technology-Mumbai
  • Institute of Technology-Delhi
  • Institute of Technology-Kanpur
  • Institute of Technology-Madaras
  • Institute of Technology-Roorkee
  • Institute of Technology-Guwahati
  • Institute of Technology-Patna
  • Institute of Technology-Gandhinagar
  • Institute of Technology-Bhuneshwar

इसके अलावा IIT करने के फायदे, IIT एक ऐसी संस्था है जहाँ पर आपको सबसे अच्छी क्वालिटी का एजुकेशन मिलता है इसे पढाई करने वाले ज्यादातर छात्र आज देश-विदेश में इंजिनियर के रूप में काम कर रहे हैं इसमें पढ़ाई करने के बाद आपको नौकरी के लिए ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं पड़ती है.

बल्कि Microsoft, Google, Facebook जैसी बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ आपकी मांग कर लेती है तो अगर आप IIT में एडमिशन लेना चाहते हैं तो तुरंत इसकी तैयारी शुरू कर दें, तो दोस्तों ये था IIT Kya Hai, तो उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर फिर भी कोई सवाल है आपके मन में तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं.

Thanks for Read.

Engineer Kaise Bane

NEET Kya Hai

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *